Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF Constable Admit Card 2022: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड जारी, 4 दिसंबर को है लिखित परीक्षा

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 07:56 AM (IST)

    BSF Constable Admit Card 2022 बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स ने 4 दिसंबर को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    बीएसएफ कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bsf.gov.in पर एक्टिव किया गया है।

    एजुकेशन डेस्क। BSF Constable Admit Card 2022: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। सीमा सुरक्षा बल ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 2700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी उम्मीदवारों के बीएसएफ कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं। बीएसएफ ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन लिखित परीक्षा हॉल टिकट मंगलवार, 22 नवंबर को जारी करते हुए इसे डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bsf.gov.in पर एक्टिव कर दिया है, जिसे उम्मीदवार अपनी पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक

    BSF Constable Admit Card 2022: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन लिखित परीक्षा 4 दिसंबर को

    इससे पहले, सीमा सुरक्षा बल द्वारा कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन लिखित परीक्षा के आयोजन की तारीख की घोषणा की गई था। आधिकारिक सूचना के मुताबिक बीएसएफ परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर 2022 को करेगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसका आयोजन ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में किया जाएगा। इसमें न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, हिंदी/अंग्रेजी भाषा और जनरल अवेयरनेस से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रकृति के 25-25 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।

    BSF Constable Admit Card 2022: लिखित परीक्षा से ही तैयारी होगी मेरिट लिस्ट

    बीएसएफ द्वारा लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों को तीसरे चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। तीसरे चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाना है। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयारी होगी। ऐसे में बीएसएफ कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में अधिक से अधिक बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए।

    बता दें कि बीएसएफ ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 2788 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2022 को शुरू की गई थी और इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने 1 मार्च तक अप्लाई किया था। इसके बाद, पहले चरण में पीईटी/पीएसटी और ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया। सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए अब लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है।