BSEB STET Result 2023: बिहार एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट कार्ड जारी, अक्टूबर में घोषित हुए थे नतीजे
BSEB STET Result 2023 बीएसईबी सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित किया गया था। परीक्षा दो पालियों में हुई थ ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। BSEB STET Result 2023: बिहार एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट कार्ड जारी कर दिया गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम (STET) 2023 की वेब कॉपी जारी कर दी है। BSEB ने यह कार्ड आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com/stet23result/ पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें।
.jpg)
BSEB STET Result 2023: 4 से 15 सितंबर तक हुई थी परीक्षा
बीएसईबी सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 4 सितंबर से 15 सितंबर, 2023 तक आयोजित किया गया था। परीक्षा दो पालियों में हुई थी। इसके बाद, अक्टूबर में नतीजों का एलान किया गया था। वहीं, अब स्कोर कार्ड जारी किया गया है। बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 4,28,387 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2,71,872 पेपर 1 के लिए और 1,56,515 उम्मीदवार पेपर 2 के लिए उपस्थित हुए थे। इस एग्जाम में कुल 79.79 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी। रिजल्ट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार नतीजे की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही उसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकते हैं।
BSEB STET Result 2023: बिहार एसटीईटी रिजल्ट कार्ड डाउनलोड करने के ये है सिंपल स्टेप्स
बिहार एसटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://results.biharboardonline.com/ पर जाएं। इसके बाद, "बिहार एसटीईटी 2023 प्रमाणपत्र डाउनलोड" लिंक पर क्लिक करें। अब अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। अब "सबमिट" बटन पर क्लिक करें। अब आपका प्रमाणपत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद, भविष्य में उपयोग के लिए प्रमाणपत्र डाउनलोड करें और सहेजें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।