बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, इस डेट तक आवेदन का रहेगा मौका
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो गई है जो 15 सितंबर तक जारी रहेगी। अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश दिलवाने के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए फीस योग्यता सहित पूरी डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 2026 (कक्षा 6) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 1 सितंबर से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभिभावक अपने बच्चों को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharsimultala.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लिस्ट डेट 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
आवेदन के लिए योग्यता एवं मापदंड
- छात्र का बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।
- छात्र की आयु 1 अप्रैल 2026 को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस
अनरिजर्व, आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग से आने अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharsimultala.com पर जाना होगा।
- होम पेज पर Register New Candidate पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज कर पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद लॉग इन करना है।
- मांगी गई जानकारी सही-सही भरकर फॉर्म को पूरा करना है।
- अब फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना है।
- आवेदन को सेव करके उसकी डिटेल चेक कर लेनी है।
- निर्धारित शुल्क जमा करना है।
- अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।
अभिभावक ध्यान रखें कि वे आवेदन पत्र भरने के बाद उसकी हार्डकॉपी स्कूल के प्रधानचार्य से अग्रसारित करवाकर अपने पास सुरक्षित रख लें। एडमिशन के समय इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
- SIMULTALA AWASIYA VIDYALAYA ENTRANCE EXAM, 2026 (CLASS VI) APPLICATION FORM
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
कैसे होगा चयन
एडमिशन के लिए छात्रों को पहले प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेना होगा। प्रीलिम एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जायेगा। जो छात्र इसमें सफल रहेंगे उनको मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में नाम पाने वाले छात्रों को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा। सिमुलतला जमुई में कुल 120 सीटों पर प्रवेश होगा जिसमें से 60 सीटें छात्रों के लिए एवं 60 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।