Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB SAV Answer Key: बिहार सिमुलतला विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा आंसर-की रिलीज, इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्ति

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 03:24 PM (IST)

    BSEB SAV Answer Key 2023 बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अगर किसी पैरेंट्स या स्टूडेंट्स को लगता है कि उन्हें किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए विरोध दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 25 अक्टूबर 2023 तक का मौका दिया गया है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    BSEB SAV Answer Key: बिहार सिमुलतला विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा आंसर-की जारी हो गई है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। BSEB SAV Answer Key 2023: बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय (एसएवी) कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से एग्जाम के लिए उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट savsecondary.biharboardonline.com पर रिलीज की गई है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें आंसर-की 

    BSEB SAV Answer Key 2023: आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत 

    उत्तरकुंजी की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड (जन्म तिथि) आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करना होगा। इसके बाद ही उत्तरकुंजी पोर्टल पर प्रदर्शित हो पाएगी। बता दें कि बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अगर किसी पैरेंट्स या स्टूडेंट्स को लगता है कि उन्हें किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए विरोध दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 25 अक्टूबर, 2023 तक का मौका दिया गया है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

    BSEB SAV Answer Key 2023: बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट savsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके बाद, SAV आंसर-की लिंक पर क्लिक करें। अब आपसे यहां पूछी गई डिटेल्स जैसे कि मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद उत्तरकुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी। अब आप अपने आंसर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।    

    यह भी पढ़ें: BSEB Inter Sent-Up Exam 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंट-अप एग्जाम डेटशीट जारी, यहां से करें डाउनलोड