Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB Sakshamta Parisha Admit Card 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा फेज-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

    Updated: Sat, 17 Aug 2024 11:50 AM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा फेज-2 के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आवेदनकर्ता प्रवेश पत्र तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 26 अगस्त 2024 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।

    Hero Image
    BSEB Sakshamta Parisha Admit Card 2024 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (फेज 2) का आयोजन 23 से 26 अगस्त 2024 तक राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड बीएसईबी की ओर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र 26 अगस्त तक डाउनलोड किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    • बिहार सक्षमता परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Sakshamta-2 Admit Card बटन पर क्लिक करना है।
    • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    BSEB Sakshamta Parisha Admit Card 2024 Link

    परीक्षा पैटर्न

    इस एग्जाम में अभ्यर्थियों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2.30 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। एग्जाम से अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    उत्तीर्णांक

    इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए पास प्रतिशत 40%, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 34%, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 32 फीसदी तय किया गया है।

    यह भी पढ़ें- CMPFO Recruitment 2024: सीएमपीएफओ में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों पर भर्ती का एलान, जल्द करें अप्लाई