Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB OFSS 3rd Merit List 2020: बिहार इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए तीसरी सेलेक्शन लिस्ट जारी, ofssbihar.in पर करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 04 Sep 2020 12:06 PM (IST)

    BSEB OFSS 3rd Merit List 2020 इसके पहले OFSS की दूसरी सेलेक्शन लिस्ट 25 अगस्त 2020 को जारी की गई थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    BSEB OFSS 3rd Merit List 2020: बिहार इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए तीसरी सेलेक्शन लिस्ट जारी, ofssbihar.in पर करें चेक

    BSEB OFSS 3rd Merit List 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट कक्षाओं में दाखिले के लिए तीसरी चयन सूची रिलीज कर दी है।  ऐसे में जिन छात्रों ने ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स के जरिए (Online Facilitation System) इंटरमीडिएट प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे अब बीएसईबी ओएफएसएस (BSEB OFSS 3rd) मेरिट लिस्ट 2020 चेक कर सकते हैं। सूची देखने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल पोर्टल पर ofssbihar.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में बोर्ड ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है। ट्वीट में बोर्ड ने लिखा है, राज्य के शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन हेतु तृतीय चयन सूची (Third Selection List) कल दिनांक 04.09.2020 को जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर इन संस्थानों में नामांकन 04 सितम्बर से 08 सितम्बर, 2020 तक लिया जाएगा।

    वहीं इसके पहले OFSS की दूसरी सेलेक्शन लिस्ट 25 अगस्त 2020 को जारी की गई थी। वहीं जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट सूची में शामिल किए गए थे, उन्हें 25 से 29 अगस्त 2020 के बीच अलॉटेड कॉलेजों में एडमिशन लेना था। इसके लिए इंटरमीडिएट कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची 7 अगस्त, 2020 को जारी की गई थी।

    ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर (Online Facilitation System) के जरिए स्टूडेंट्स राज्य के जूनियर कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। इनमें ह्यूमिनिटीज, कॉमर्स, साइंस, एग्रीकल्चर कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए किसी भी बोर्ड जैसे सीबीएसई, आईसीएससीई सहित किसी अन्य बोर्ड से 10वीं पास छात्र-छात्राएं 12वीं में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।