Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB Bihar STET 2023: आज है बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, ये रहा लिंक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 09:34 AM (IST)

    BSEB Bihar STET 2023 Application Last Date बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त को समाप्त हो गई थी लेकिन बिहार बोर्ड ने आवेदन शुल्क भुगतान और अप्लीकेशन सबमिट की डेट्स बढ़ा दी थी जबकि बीएसईबी ने एसटीईटी 2023 के लिए अप्लीकेशन प्रॉसेस 9 अगस्त से शुरू किया था। उम्मीदवार इस परीक्षा के पोर्टल bsebstet.com पर अपना अप्लीकेशन सबमिट करें।

    Hero Image
    Bihar STET 2023: जानें बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड।

    BSEB Bihar STET 2023 Application: बिहार एसटीईटी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपेडट। बिहार के माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 में सम्मिलित होने के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐस में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने पंजीकरण और शुल्क का भुगतान कर लिया है वे इस परीक्षा के पोर्टल, bsebstet.com पर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के ऑनलाइन अप्लीकेशन के दौरान उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 960 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1440 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना था। बिहार के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का शुल्क 760 रुपये और दोनों पेपरों हेतु 1140 रुपये निर्धारित थे। बात दें कि इससे पहले आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकरण 23 अगस्त को समाप्त हो गए थे, लेकिन बिहार बोर्ड ने शुल्क भुगतान और अप्लीकेशन सबमिशन की डेट्स बढ़ा दी थी, जबकि बीएसईबी ने एसटीईटी 2023 के लिए अप्लीकेशन प्रॉसेस 9 अगस्त से शुरू किया था।

    Bihar STET 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए योग्यता

    पेपर 1 के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण अथवा पीजी न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण एवं बीएड किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। दूसरी तरफ, पेपर 2 के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी औ शिक्षा स्नातक (बीएड) होना आवश्यक है। योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी BSEB बिहार STET 2023 अधिसूचना में देखें।

    comedy show banner
    comedy show banner