BSEB Bihar Board Exam Date 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटरमीडिएट डेटशीट इस वीक हो सकती है जारी, फरवरी में शुरू होंगे एग्जाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट (BSEB Bihar Board Date Sheet 2025) इस सप्ताह में जारी होने की संभावना है। बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2025 में और प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन जनवरी 2025 में करवाया जा सकता है। टाइम टेबल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से इस सप्ताह में दोनों ही कक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी किया जा सकता है। डेट शीट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी की जाएगी। इसके बाद आप इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे और सभी विषयों के पेपर एवं डेट की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
सभी बोर्ड से पहले संपन्न होंगी बोर्ड परीक्षाएं
पिछले वर्षों में देखा गया है कि बिहार बोर्ड देश के सभी बोर्ड्स से पहले बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न करवाता है। ऐसे में इस बार भी अनुमान है कि BSEB दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाओं का आयोजन फरवरी माह के पहले ही वीक से शुरू कर सकता है। बोर्ड परीक्षाओं से पहले बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी 2025 माह में संपन्न करवाए जा सकते हैं।
बीएसईबी की ओर से परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाती है वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाती हैं।
कैसे डाउनलोड कर पाएंगे टाइम टेबल
- बिहार बोर्ड 10th, 12th डेटशीट 2025 प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना होगा उस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद छात्र तिथि एवं विषय के अनुसार चेक कर सकते हैं कि किस सब्जेक्ट की परीक्षा किस तिथि में आयोजित की जाएगी।
छात्रों को बता दें कि पिछले वर्ष बिहार बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी 2024 तक एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 से 12 फरवरी 2024 तक करवाया गया था। इसके बाद बोर्ड की ओर से केवल 1 महीने में छात्रों का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया था। 12th क्लास का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को वहीं 10th क्लास का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को घोषित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।