Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड किए जारी, करें डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 10:09 AM (IST)

    BSEB Bihar Board Exam 2023 बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Bihar Secondary Education Board BSEB) की ओर से 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। बोर्ड दसवीं बारहवीं के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी हो जाएंगे।

    Hero Image
    बिहार बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी हो चुके हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BSEB Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी हो चुके हैं। बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Bihar Secondary Education Board, BSEB) ने अगले साल यानी कि शैक्षणिक सत्र 2022- 2023 के लिए बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड का लिंक www.biharboardonline.com पर एक्टिव किया गया है। अब ऐसे में स्कूल और प्राचार्य को सलाह दी जाती है कि वे यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके डमी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके कार्ड को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Exams 2023: बिहार 10वीं, 12वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

    बिहार 10वीं, 12वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं। इसके बाद, अब बीएसईबी 10वीं, 12वीं डमी पंजीकरण कार्ड 2022 के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, स्कूल कोड सहित अपना डेटा दर्ज करें और फिर सबमिट करें। इसके बाद कार्ड को डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

    बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं डमी पंजीकरण कार्ड 2023 में उल्लिखित विवरण में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम और अन्य विवरण शामिल होंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे कार्ड मिलने के बाद उसमें डिटेल्स को अच्छी तरह चेक कर लें।  

    बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) आमतौर पर फरवरी के महीने में बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा आयोजित करता है। वहीं बीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट दिसंबर 2022 के महीने में जारी होने की संभावना है। ऐसे में 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहें। वहीं मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 30 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में बैठने के लिए पंजीकरण कराया है