Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB 12th Result 2025 Declared: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट interbiharboard.com पर जारी, 86.5 प्रतिशत परीक्षार्थियों को मिली सफलता

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 02:05 PM (IST)

    बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम रिजल्ट आज यानी 25 मार्च को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर घोषित (BSEB 12th Result 2025 Date) कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट SMS एवं DigiLocker से नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

    Hero Image
    BSEB 12th Result 2025 25 मार्च को होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट (12th) एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो अब खत्म हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 12वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। नतीजे बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया है जिसके बाद अब छात्र Bihar Board 12th Result 2025 link एक्टिव हो गया है। इस लिंक पर रोल नंबर एवं रोल कोड भरकर मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट डायरेक्ट लिंक 

    वेबसाइट, SMS और DigiLocker से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट (BSEB Bihar Board 12th Result 2025) का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com, biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर एक्टिव हो गया है।

    इसके अलावा बोर्ड की ओर से दो नई वेबसाइट interbiharboard.com, inter.result.2025.com भी जारी की गई हैं जहां से छात्र अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

    इन सब के अतिरिक्त एसएमएस से नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को BIHAR12 space>ROLLNUMBER टाइप करके बोर्ड की ओर से तय किये गए नंबर पर मैसेज करना होगा। इन सबके अतिरिक्त DigiLocker की वेबसाइट या इसके एप पर लॉग इन करके भी परिणाम की जांच की जा सकती है।

    रोल नंबर एवं रोल कोड करना होगा दर्ज

    बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर एवं रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा। ऐसे में जो छात्र अपना रोल नंबर या रोल कोड भूल गए हैं वे तुरंत ही अपना एडमिट कार्ड ढूंढ कर पास रख लें। इसमें आपको ये दोनों ही डिटेल मिल जाएंगी।

    केवल 4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे नतीजे 

    • स्टेप 1: बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना।
    • स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर एवं रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा।
    • स्टेप4: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर पाएंगे।

    रोल नंबर एवं रोल कोड की होगी आवश्यकता

    बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर एवं रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा। ऐसे में जो छात्र अपना रोल नंबर या रोल कोड भूल गए हैं वे तुरंत ही अपना एडमिट कार्ड ढूंढ कर पास रख लें। इसमें आपको ये दोनों ही डिटेल मिल जाएंगी।

    पिछले वर्ष का टूट सकता है रिकॉर्ड

    छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 87.21% दर्ज किया गया था। स्ट्रीम के अनुसार साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा था। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस बार इससे बेहतर रिजल्ट रहने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें -  बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट स्मार्ट फोन एवं कीपैड मोबाइल से चेक करने का ये है तरीका, नतीजे इस डेट में होंगे जारी

    नतीजों के साथ टॉपर्स लिस्ट होगी जारी

    बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होने के साथ ही सभी स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। टॉपर्स के इंटरव्यू एवं वेरिफिकेशन पहले ही पूरे किये जा चुके हैं। जो छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम में टॉप-10 में जगह प्राप्त करेंगे उनको रैंक के अनुसार नकद प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जायेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को 2 लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को 1.5 लाख रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्टूडेंट को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। चौथी से लेकर 10वां स्थान प्राप्त करने पर सभी छात्रों को 30000 रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जायेंगे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू, इस डेट में परिणाम हो सकता है घोषित