Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 12th Admit Card: बिहार बोर्ड ने जारी किए बारहवीं कक्षा के एडमिट कार्ड, इस दिन तक कर पाएंगे डाउनलोड

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 10:09 AM (IST)

    बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित स्कूलों से प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद उसे अच्छी तरह से चेक कर लें। अगर एडमिट कार्ड की डिटेल्स में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर इस संबंध में स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर 31 जनवरी 2025 तक ही उपलब्ध रहेंगे।

    Hero Image
    Bihar Board 12th Admit Card 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जा चुका है।

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के लिए आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड किए गए हैं। स्कूलों के हेड्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए शिक्षण संस्थानों को समिति द्वारा प्रदान की गई यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा, जिसके बाद हॉल टिकट उनकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो सकेंगे। इसके बाद, हेड्स अपने सिग्नेचर और मुहर लगाने के बाद स्टूडेंट्स को वितरित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 31 जनवरी, 2025 तक ही उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा, इसलिए स्कूल प्रमुख इस बात का ध्यान खास तौर पर रखें। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है, जिसे नीचे चेक किया जा सकता है।

    BSEB Bihar Board Class 12th Admit Card 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए स्कूल हेड्स या संबंधित व्यक्ति को आधिकारिक वेबसाइट  SeniorSecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। अब, होमपेज पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) एडमिट कार्ड 2025” के लिंक पर क्लिक करें। यहां, निर्दिष्ट फ़ील्ड में स्कूल की यूजरनेम आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। यहां, एडमिट कार्ड देखने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

    एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब प्रवेश पत्र में डिटेल चेक करें। इसके बाद, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसे प्रिंट करें।

    BSEB Bihar Board Inter Exam 2025: 1 फरवरी से शुरू होंगी बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 

    बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का टाइम टेबल 2025 पहले ही जारी किया जा चुका है । इसके अनुसार, बीएसईबी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे अपने साथ प्रवेश पत्र जरूर लेकर जाएं, क्योंकि इसके बिना एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।  

    comedy show banner
    comedy show banner