BSEB Bihar Board 10th Result 2025: आने वाला है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, इस तरीके से चेक कर सकेंगे परिणाम
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से मैट्रिक बोर्ड एग्जाम रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2025) जल्द ही जारी किया जा सकता है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो जायेगा। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट के साथ ही SMS और डिजिलॉकर से भी चेक कर पाएंगे। परीक्षाओं में साढ़े 15 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब Bihar Board 10th Result 2025 की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BSEB इसी सप्ताह में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 भी घोषित कर देगा। रिजल्ट डेट की घोषणा बोर्ड की ओर से आज या कल X के माध्यम से साझा की जा सकती है। आपको बता दें कि इस वर्ष 10th बोर्ड एग्जाम का आयोजन 17 से 25 फरवरी तक करवाया गया था जिसमें 15.68 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
बोर्ड अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट
बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की उपस्थिति में घोषित होगा। इसके तुरंत बाद ही रिजल्ट का लिंक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com, biharboardonline.com पर एक्टिव हो जायेगा जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद छात्रों को रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड भी कर सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने के अन्य माध्यम
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र वेबसाइट के अलावा DigiLocker एप या पोर्टल पर लॉग इन करके भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। छात्रों को एसएमएस से भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR10 space>ROLL NUMBER टाइप करके बोर्ड के नंबर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। कुछ देर बाद बोर्ड की ओर से रिजल्ट आपके इनबॉक्स में भेज दिया जायेगा।
नतीजों के साथ टॉपर्स लिस्ट होगी जारी
रिजल्ट जारी होने के साथ ही कक्षा 10वीं स्टेट टॉपर की लिस्ट भी जारी की जाएगी। राज्यभर में टॉप 10 स्थान हासिल करने पर छात्रों को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा। स्टेट में पहला स्थान हासिल करने पर 2 लाख, दूसरा स्थान हासिल करने पर 1.5 लाख, तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 1 लाख और 4th से 10th स्थान हासिल करने पर 30 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।