Matric Result 2020 Bihar: रहें तैयार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस लिंक से कर पाएंगे चेक
Matric Result 2020 Bihar बिहार 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा और मार्क-शीट डाउनलोड की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Matric Result 2020 Bihar: बिहार बोर्ड यानि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) आज राज्य में सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा 10 के छात्रों के लिए आयोजित की गयी बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 कभी भी बीएसईबी द्वारा जारी किया जा सकता है। ऐसे में बिहार मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र नतीजों की घोषणा और सम्बन्धित अपडेट की जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और मांगी गयी अन्य जानकारियां रिजल्ट के पेज पर भरनी होंगी। इन्हें सबमिट करने के बाद छात्र अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे। स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट लेने के बाद छात्रों को रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 के लिए डायरेक्ट लिंक
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 के बाद क्या?
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 घोषित किये जाने के बाद बोर्ड द्वारा छात्रों को स्क्रूटिनी यानि कॉपियों की फिर से जांच का अवसर दिया जाएगा। जो भी छात्र आज जारी किये जाने वाले बिहार मैट्रिक रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ ही दिनों में उपलब्ध कराये जाने वाले स्क्रूटिनी फॉर्म की मदद से अपने कम नंबर वाले विषय या पेपर के लिए स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर पाएंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट (Matric Result 2020 Bihar) की तैयारियां पूरी
दूसरी तरफ बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है और रिजल्ट की वेबसाइट पर काम भी पूरा हो चुका है। साथ, ही टॉपर्स का वेरीफिकेशन और इंटरव्यू भी पूरा कर लिया गया है। ऐसे में उम्मीद की सकती है कि बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा जल्द ही कर दे।
बता दें कि इस वर्ष बिहार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 7 लाख छात्राएं हैं। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन राज्य के 1368 केंद्रों पर 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 के मध्य किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।