BSEB: सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 एंट्रेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, परीक्षा 18 अक्टूबर को होगी संपन्न
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 एंट्रेस टेस्ट (प्रीलिम) के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड आज किसी भी समय डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पेज से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्री-प्रीलिमनरी एंट्रेंस 2025 का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 18 अक्टूबर 2024 को करवाया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड आज डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किये जाएंगे जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
आपको बता दें कि BSEB की ओर से परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर को केवल एक शिफ्ट में करवाया जाएगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए छात्रों को 2:30 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। एग्जाम टाइमिंग दोपहर 1 बजे से 3:30 बजे तक रहेगी।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- सिमुलतला एडमिट कार्ड जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कोड हल करने के बाद सर्च एडमिट कार्ड के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर पायेंगे।
- प्रवेश पत्र जारी होते ही यहां भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिए जायेगा जहां से आप सीधा एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
जो छात्र प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे उनको मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मेंस एग्जाम का आयोजन 20 दिसंबर 2024 को करवाया जायेगा। मुख्य परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 1:30 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।