BSEB 12th registration 2023: इस तारीख तक भरें बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षा फॉर्म, बिहार बोर्ड ने की घोषणा
BSEB 12th registration 2023 प्राइवेट छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद विवरण को सही ढंग से पढ़ने के बाद भर सकते हैं। इसके बाद शुल्क का भुगतान करना होगा।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BSEB 12th registration 2023: बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के संबंध में अहम घोषणा की है। इसके अनुसार, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Bihar School Examination Board, BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 सत्र के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। इसके अनुसार, रेग्यूलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स, जो इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में उपस्थित होने वाले हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राइवेट स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। वहीं रेग्यलूर स्टूडेंट्स स्कूलों की मदद से अपना परीक्षा फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं। इसके साथ ही फीस का भुगतान कर सकते हैं। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बीते दिन 15 फरवरी, 2022 से शुरू हुई है। बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 में किया जाएगा।
3. दिनांक 15.09.2022 से 25.09.2022 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना।https://t.co/2zCm59Jyyq
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) September 15, 2022
BSEB BOARD EXAM 2023: HOW TO APPLY: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले प्राइवेट स्टूडेंट्स बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब फॉर्म भरें। इसके बाद, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
स्टूडेंट्स ध्यान रखें ये निर्देश
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म में फोटो अपलोड करते वक्त ध्यान रखें कि इमेज का आकार 35 मिमी x 30 मिमी (400-500 केबी) होना चाहिए।यह जेपीजी या जेपीईजी मोड में होना चाहिए। फोटो में छात्रों के सिर/चेहरे का आकार 25 मिमी x 20 मिमी होना चाहिए। तस्वीर का बैकग्राउंड सादा सफेद या हल्का हरा ही होना चाहिए। इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि स्कैन किए गए हस्ताक्षर जेपीजी या जेपीईजी मोड में होने चाहिए। इसके अलावा, डिटेल्ड में दिशा- निर्देश जानने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।