Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB 12th Admit Card 2020: जारी हो चुके हैं 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें चेक

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jan 2020 11:52 AM (IST)

    BSEB 12th Admit Card 2020 छात्र आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर जाकर अपना एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं।

    BSEB 12th Admit Card 2020: जारी हो चुके हैं 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें चेक

    पटना, ऑनलाइन डेस्क। BSEB 12th Admit Card 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board- BSEB) ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक में चल रही खबरों के मुताबिक बिहार बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने स्पष्ट किया है कि BSEB 12th Admit Card 2020 बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। जिन छात्रों ने इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्टर किया है वो आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी को संपन्न होंगी।

    BSEB 12th Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड-

    1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर जाएं।
    2. अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
    3. अब पासवर्ड और यूजर आईडी दर्ज करें।
    4. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
    5. अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट अवश्य ले लें।
    6. इसके अलावा यह बात याद रखें कि अपने स्कूल से संपर्क करके अधिकारियों द्वारा प्रिंट आउट पर स्कूल की मुहर जरूर लगवा लें।

    17 फरवरी से होंगी 10वीं की परीक्षा

    गोरतलब है कि बिहार स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट जारी कर चुका है। 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं जबकि 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम 03 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेंगे। मैट्रिक परीक्षा 2020 के ऐच्छिक विषयों में गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी के बीच आयोजित होंगीं। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पहले की ही तरह विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षाएं ली जाएंगी। दिव्यांगों की परीक्षा सिर्फ शिफ्ट में होगी। 17 एवं 18 फरवरी को दिव्यांगों की परीक्षा ली जाएगी।