Brij University Result 2019: नतीजे घोषित, msbrijuniversity.ac.in पर ऐसे करें चेक
Brij University Result 2019 महाराज सूरजमल ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा बीए पार्ट 3 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। msbrijuniversity.ac.in पर उम्मीदवार रिज ...और पढ़ें

भरतपुर, जेएनएन। Brij University Result 2019: महाराजा सूरजमल ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा बीए पार्ट 3 के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। यूनिवर्सिटी ने BA Part III पाठ्यक्रम के परिणामों की घोषणा 25 जुलाई, 2019 यानि कि बुधवार को कर दी थी। उम्मीदवार अपने नतीजे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वो अब ऑफिशियल वेबसाइट msbrijuniversity.ac.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं।
MS Brij University Results 2019 ऐसे करें चेक-
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने नतीजे आसानी से चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट msbrijuniversity.ac.in पर विजिट करें।
- अब पीले रंग के एग्जामिनेशन टैब पर क्लिक करें।
- अब Result - 2019 Exam के ऑपशन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां BA Part III Results लिखा हुआ नजर आएगा।
- अब रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट टाइप में 'Main' पर क्लिक करें।
- अब यूजी पाठ्यक्रम पर सेलेक्ट करें।
- अब B.A Part III Examination चुनें।
- अब रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अब अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट ले लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।