BPSSC Steno ASI Result: बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो रिजल्ट घोषित, पात्रता जांच के लिए सफल कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट यहां से करें डाउनलोड
बीपीएसएसएससी की ओर से बिहार असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर स्टेनो भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किये गए हैं जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज हैं। सफल उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए अब अगले चरण पात्रता की जांच प्रक्रिया में शामिल होना होगा जिसके लिए डेट्स जल्द घोषित की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से आशु सहायक अवर निरीक्षक के 305 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2025 को दो पालियों में करवाया गया था। अब बीपीएससी की ओर से रिटेन टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों का अनुक्रमांक दर्ज है।
पेपर 1 एवं पेपर 2 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या
बीपीएसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पेपर 1 में कुल 18726 उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें से 17717 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इसमें से 16394 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
इसके अलावा पेपर 2 में 18721 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 15847 उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया और 9536 उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में सफलता प्राप्त की है।
मेरिट लिस्ट इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- बीपीएसएससी एएसआई स्टेनो मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक (Advt. No. 01/2024) पर क्लिक करना है।
- अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- इसमें से छात्र अपना अनुक्रमांक चेक कर सकते हैं।
- इसके साथ ही आप नीचे दिए गए पीडीएफ के सीधे लिंक पर क्लिक करके भी नतीजे चेक कर सकते हैं।
सफल उम्मीदवारों को पात्रता जांच में होना होगा शामिल
जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें अब चयनित होने के लिए अगले चरण पात्रता की जांच परीक्षा (श्रुतलेखन, टाइपिंग टेस्ट आदि) में शामिल होना होगा। इस टेस्ट के होने के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 305 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल एवं पात्रता की जांच परीक्षा की डेट्स की जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।