BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी टीचर भर्ती रिजल्ट जल्द होगा घोषित, bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकेंगे नतीजे
BPSC TRE Result 2023 Date बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जल्द ही घोषित किये जाने का अनुमान है। रिजल्ट घोषित किये जाने से पहले उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी की जा सकती है। रिजल्ट एवं आंसर की बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से आप मांगी गयी डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

BPSC TRE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 1.70 लाख शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इस भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 24 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023 राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था जिसके बाद से उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट जारी होने की इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीपीएससी टीचर भर्ती रिजल्ट इस माह में कभी भी घोषित किया जा सकता है, हालांकि बीपीएससी की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है। परिणाम की घोषणा होते ही आप BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।
BPSC TRE Result 2023: भर्ती के लिए शुरू हो चुका है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
बिहार में 1.70 लाख टीचर भर्ती के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए दस्तावेज सत्पायान की प्रक्रिया 4 से 9 सितंबर 2023 तक एवं माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9वीं एवं 10वीं) के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 9 सितंबर से 12 सितंबर 2023 तक किया जायेगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं जगह पर उपस्थित होकर इस प्रक्रिया में शामिल होकर वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।
अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में सफल होना अनिवार्य होगा तभी वे भर्ती की अगली प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे, सही दस्तावेज उपलब्ध न करवा पाने वाले उम्मीदवार इस भर्ती से बाहर हो जाएंगे।
BPSC School Teacher Answer key: रिजल्ट से पहले जारी हो सकते है आंसर की
बिहार टीचर भर्ती रिजल्ट घोषित होने से पहले उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी हो सकती है। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकेंगे और साथ ही अगर आप उत्तर कुंजी में दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो उस पर निर्धारित तिथियों में आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।