BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी टीआरई फेज 3 रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, bpsc.bih.nic.in पर कर पाएंगे चेक
बीपीएससी टीआरई फेज 3 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। नतीजो का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स होमपेज पर उपलब्ध कराए गए लिंक पर क्लिक करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। साथ ही भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकेंगे। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। बीपीएससी टीआरई थर्ड फेज के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जल्द ही घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी है कि एक सप्ताह के अंदर नए रोस्टर के हिसाब से नतीजो का एलान कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, पहले प्राथमिक यानी कि कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाओं और फिर मध्य विद्यालय शिक्षक वर्ग का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। नतीजो का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाए रखें। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। साथ ही प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
BPSC TRE 3 Result: बीपीएससी टीआरई फेज 3 रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर पाएंगे चेक
बीपीएससी टीआरई फेज 3 रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाना होगा। अब यहां होमपेज पर दिख रहे टीरआरई फेज 3 रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। नतीजे की जांच करें। साथ ही परिणाम का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
BPSC TRE 3 Vacancy: हाल ही में जारा हुआ रिवाइज्ड वैकेंसी चार्ट
बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल ही में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए रिवाइज्ड वैकेंसी जारी की है। यह भी आधिकारिक वेसबाइट पर रिलीज की गई है। इसके अनुसार, मुताबिक अब 84581 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अनुसार, प्राइमरी स्कूलों में कुल 25505 पदों पर भर्ती होनी हैं। कक्षा 6 से आठ तक की कक्षाओं में 18973 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाओं के लिए 210 पद निर्धारित किए गए हैं। साथ ही कक्षा 6-10 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए कुल 126 पदों की संख्या का ब्योरा जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत विभिन्न विषयों में नियुक्तियां की जाएंगी। अभी तक वैकेंसी चार्ट की जांच नहीं करने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे देख सकते हैं। साथ ही वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।