BPSC TRE: आज है बिहार स्कूल टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, तुरंत कर लें अप्लाई
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से बिहार में तीसरे चरण में 87774 शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 26 फरवरी 2024 निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बिना देरी करते हर तुरंत ही फॉर्म भर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खास खबर है। ऐसे अभ्यर्थी जो अभी तक इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर सकें हैं उनके लिए अंतिम मौका है। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2024 निर्धारित है, ऐसे में एप्लीकेशन विंडो आज क्लोज हो जाएगी।
इसलिए अभ्यर्थी बिना इंतजार करते हुए तुरंत ही बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर लें। इसके साथ ही आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं।
School Teacher Recruitment Examination BPSC: ऐसे करें अप्लाई
- बीपीएससी टीआरई 3 आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन माध्यम से अन्य जानकरी दर्ज करके आवेदन पत्र भरें।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
BPSC TRE 3.0 Vacancy: आवेदन शुल्क
बीपीएससी स्कूल टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन में आवेदन करने के साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। अनारक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), महिला उम्मीदवारों और दिव्याांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।