BPSC TRE 2: आज से शुरू हो रहा बीपीएससी टीआरई एग्जाम, यहां पढ़ें परीक्षा को लेकर सब अहम डिटेल
पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 7 से 15 दिसंबर 2023 तक किया जाना है। इस एग्जाम के लिए सेंटर लिस्ट जारी कर दी गई है जिसके बाद अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार एग्जाम गाइडलाइंस की जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से (BPSC TRE 2.0) भर्ती परीक्षा का आयोजन आज 7 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किये जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड नियमों के अनुसार अपने "डैशबोर्ड में लॉग इन" करके पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करके डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी इसमें दी गयी सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लें।
एग्जाम डे पर इन बातों को रखें ख्याल
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति साथ लेकर अवश्य जाएं, जिसे आपको परीक्षा के दौरान वीक्षक को साइन करके उनको सुपुर्द करना होगा।
अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा समय से कम से 1 घंटा पूर्व अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित करें, क्योंकि केंद्र पर
एक घंटा पहले ही प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे और उम्मीदवारों को इसके बाद किसी भी हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एग्जाम के समय अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैलिड पहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
BPSC TRE 2 Exam Instruction 2024: एडमिट कार्ड में संशोधन का मिला था मौका
बीपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड में संशोधन के लिए डेट्स की घोषणा कर दी गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जिनसे फोटो अपलोड करने में या एडमिट कार्ड में किसी अन्य प्रकार की त्रुटि है तो वे 5 एवं 6 दिसंबर 2023 को उसमें संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक घोषणापत्र डाउनलोड करके उसमें कलर फोटोग्राफ चस्पा कर सक्षम अधिकारी से सत्यापित करवा लें।

BPSC TRE 2 Exam 2023: एग्जाम सेंटर की जानकारी पहले हुई जारी
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज है लेकिन आज बीपीएससी की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों की जानकारी जारी कर दी जाएगी। परीक्षा केंद्र की जानकरी जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने कोड के माध्यम से एग्जाम सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।