BPSC Teacher भर्ती आवेदन पत्र में 1 से 3 सितंबर तक कर सकते हैं संशोधन, क्या इसके बाद आएगी आंसर की
BPSC Teacher Recruitment 2023 बीपीएससी की ओर से टीचर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में एक बार फिर से संशोधन करने का मौका प्रदान किया गया है। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म के कुछ सेक्शन में 1 से 3 सितंबर तक ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की अब 3 सितंबर के बाद जारी की जा सकती है।

BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की ओर से प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 24 से 26 अगस्त 2023 तक दो पालियों में करवाया गया था। इस परीक्षा में बिहार सहित अन्य राज्यों के लगभग 8 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी उम्मीदवारों को अब एग्जाम के लिए आंसर की जारी होने का इंतजार है। इसी बीच बीपीएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्र के कुछ सेक्शन में त्रुटि-सुधार का मौका प्रदान किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में करेक्शन 1 से 3 सितंबर 2023 तक कर सकेंगे।
BPSC Teacher Recruitment 2023: किन सेक्शन में कर सकते हैं संशोधन
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने डैशबोर्ड में लॉग इन करने के उपरांत ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। त्रुटि-सुधार जन्मतिथि, दिव्यांगता की प्रकृति, आरक्षण/ कोटि, जाति, पता, एवं शैक्षणिक/ प्रशैक्षिणक योग्यता में 1 से 3 सितंबर तक किया जा सकता है।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे अपलोड किये गए दस्तावेजों में किसी भी प्रकार से परिवर्तन नहीं कर सकते हैं लेकिन उसके निर्गत की गयी तिथि में सुधार कर सकते हैं। Appearing अभ्यर्थी के पास प्रशैक्षिणक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र यदि उपलब्ध हो तो वे उसे अपलोड कर सकते हैं।
BPSC Teacher Exam 2023: क्या 3 सितंबर के बाद जारी होगी आंसर की
बीपीएससी की ओर से आवेदनकर्ताओं को 1 से 3 सितंबर 2023 तक आवेदन पत्र में संशोधन करने के मौका प्रदान किया गया है ऐसे में अनुमान है की आंसर की 3 सितंबर के बाद ही जारी की जा सकती है। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। अगर आप उत्तर कुंजी में दिए किसी उत्तर से असंतुष्ट होंगे तो निर्धारित तिथि में उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।