BPSC Judicial Services Admit Card 2023: बिहार ज्यूडीशियल सर्विसेस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड रिलीज, करें डाउनलोड
Bihar Judicial Services Preliminary Admit Card 2023 आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 04 जून 2023 को 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राज्य भर में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार सुबह 11.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगी।

एजुकेशन डेस्क। BPSC Judicial Services Admit Card 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं ज्यूडीशियल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। आयोग ने यह एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसको डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर दिए गए लिंक पर अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र उनके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसके अलावा, अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी कार्ड को डाउनलोड कर सकता है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
4 जून को होगी परीक्षा
आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 04 जून, 2023 को 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राज्य भर में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, सुबह 11.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगी। वहीं, दोपहर 02.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक होगी।पहले सत्र में सामान्य अध्ययन विषय की लिखित परीक्षा होगी जबकि दूसरे सत्र में विधि विषय की परीक्षा होगी।
BPSC Judicial Services Admit Card 2023: बिहार 32वीं ज्यूडीशियल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा के प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड
बिहार 32वीं ज्यूडीशियल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। अब लिंक महत्वपूर्ण सूचना- 32वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा पर क्लिक करें। अब आपको 32वीं न्यायिक प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में विस्तृत सूचना का पीडीएफ मिल जाएगा। नोटिस देखें और प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें। इसके फ्यूचर रेफरेंस का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छी तरह से पढ़ लें और उसमे दिए गए निर्देशों के अनुसार ही सेंटर पर पहुंचे। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।