Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी ने निकाली वैकेंसी, 2 सितंबर से अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

    बिहार लोक सेवा आयोग में खेल विभाग के लिए आनलाइन आवेदन दो सितंबर से शुरू होगा। अभ्यर्थी 26 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। राजकीय पालिटेक्निक और राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष के लिए दो सितंबर से आनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है। इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

    By Akshay Pandey Edited By: Radha Krishna Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    बीपीएससी ने 251 पदों पर मांगे आवेदन

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने खेल विभाग और राजकीय पालिटेक्निक एवं राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्य के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें खेल विभाग के लिए 33 और विभागाध्यक्ष के 218 पदों पर बहाली की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल विभाग के लिए आनलाइन आवेदन दो सितंबर से शुरू होगा। अभ्यर्थी 26 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। राजकीय पालिटेक्निक और राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष के लिए दो सितंबर से आनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है। इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

    बिहार खेल सेवा संवर्ग के अंतर्गत जिला खेल पदाधिकारी-सहायक निदेशक, खेल सहायक, युवा व्याख्याता में शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में नियुक्ति की जाएगी। इसमें अनारक्षित वर्ग के 13, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तीन, अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छह, पिछड़ा वर्ग के चार और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के एक पद हैं।

    17 विभागों में भरे जाएंगे विभागाध्यक्षों के पद

    विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय पालिटेक्निक और राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों के 17 विभागों में विभागाध्यक्षों की बहाली की जाएगी। इसमें यांत्रिक अभियंत्रण, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, विद्युत अभियंत्रण, असैनिक अभियंत्रण, इलेक्ट्रानिक्स अभियंत्रण, वस्त्र अभियंत्रण, फायर टेक्नोलाजी एंड सेफ्टी, आटोमोबाइल अभियंत्रण और प्रिंटिंग टेक्नोलाजी शामिल हैं।

    इसी तरह माइलिंग इंजीनियरिंग, फैशन एंड क्लोथिंग टेक्नोलाजी, रसायनिक अभियंत्रण, सेरोमिक्स अभियंत्रण, असैनिक (रूरल) अभियंत्रण, फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन, कृषि अभियंत्रण और लाइब्रेरी एंड इन्फारमेशन साइंस विभाग में बहाली की जाएगी।