BPSC Exam Calendar 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, ये हैं TRE, 69th CCE की तारीखें
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विभिन्न परीक्षा का वार्षिक कार्यक्रम (BPSC Exam Calendar 2024-25) नए साल के शुरूआत में ही सोमवार 1 जनवरी 2024 को जारी कर दिया। ग्जाम कैलेंडर के मुताबिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन हर साल 24 अगस्त को किया जाएगा और नतीजों की घोषणा एक महीने में यानी 24 सितंबर 2024 को ही कर दी जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राज्य लोक सेवा आयोग ने विभिन्न परीक्षा का वार्षिक कार्यक्रम (BPSC Exam Calendar 2024-25) जारी कर दिया है। आयोग द्वारा सोमवार, 1 जनवरी 2024 को जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन हर साल 24 अगस्त को किया जाएगा और नतीजों की घोषणा एक महीने में यानी 24 सितंबर 2024 को ही कर दी जाएगी।
BPSC Exam Calendar 2024-25: ये हैं TRE, 69th CCE की तारीखें
इसी प्रकार, आयोग द्वारा 69वीं पीटी की मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से किया जाएगा और यह परीक्षा 21 जनवरी तक चलेगी। नतीजों की घोषणा 31 जुलाई तक की जानी प्रस्तावित है और इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन 17 से 28 अगस्त तक किया जाएगा, जिसके नतीजे 31 अगस्त 2024 तक घोषित कर दिए जाएंगे।
BPSC एग्जाम कैलेंडर 2024 PDF डाउनलोड लिंक
दूसरी तरफ, बिहार लोक सेवा आयोग 68वें पीटी के इंटरव्यू राउंड का आयोजन 8 जनवरी से करेगा और यह चरण 15 जनवरी तक चलेगा। वहीं, इस चरण के नतीजों की घोषणा इसी माह के दौरान 31 जनवरी 2024 को कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - बिहार विधानसभा सचिवालय ने निकाली सुरक्षा प्रहरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, चालक और कार्यालय परिचारी की भर्ती
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 के इंटरव्यू राऊंड का आयोजन 16 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक किया जाएगा और नतीजों की घोषणा 31 जनवरी 2024 को कर दी जाएगी। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का इंटरव्यू भी इसी माह में 16 से 19 जनवरी क आयोजित किया जाना है और नतीजे 31 जनवरी को ही घोषित कर दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।