BPSC DSO AD Answer Key 2025: बीपीएससी ने जारी की प्रोविजनल आंसर-की, यहां से करें तुरंत चेक
बीपीएससी की ओर से DSO AD परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी की ओर से यह परीक्षा 03 अगस्त 2025 को एक पाली में आयोजित कराई गई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित डिस्ट्रिक्ट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर (DSO/AD) की भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल बीपीएससी की ओर से DSO/AD भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर तुरंत प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें प्रोविजनल आंसर-की
प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर "BPSC DSO/AD Answer Key 2025 Download" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें।
- अब प्रोविजनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- अंत में प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन हुई थी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर (DSO/AD) की भर्ती परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी। यह परीक्षा एक पाली में 03 अगस्त, 2025 को दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक आयोजित कराई गई थी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को गलत उत्तर के लिए आपत्ति दर्ज करने का एक से दो दिन का समय दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।