Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC DSO AD Answer Key 2025: बीपीएससी ने जारी की प्रोविजनल आंसर-की, यहां से करें तुरंत चेक

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:39 PM (IST)

    बीपीएससी की ओर से DSO AD परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी की ओर से यह परीक्षा 03 अगस्त 2025 को एक पाली में आयोजित कराई गई थी।

    Hero Image
    BPSC DSO AD Answer Key 2025: यहां पढ़ें पूरी खबर।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित डिस्ट्रिक्ट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर (DSO/AD) की भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल बीपीएससी की ओर से DSO/AD भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर तुरंत प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे डाउनलोड करें प्रोविजनल आंसर-की

    प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर "BPSC DSO/AD Answer Key 2025 Download" लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें।
    • अब प्रोविजनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
    • अंत में प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    इस दिन हुई थी परीक्षा

    बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर (DSO/AD) की भर्ती परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी। यह परीक्षा एक पाली में 03 अगस्त, 2025 को दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक आयोजित कराई गई थी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को गलत उत्तर के लिए आपत्ति दर्ज करने का एक से दो दिन का समय दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: HPBOSE Supplementary Result 2025: जल्द ही जारी होगा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक