Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC ASO Exam Date 2025: बीपीएससी एएसओ परीक्षा के लिए एग्जाम डेट जारी, इस दिन होगी परीक्षा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:30 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। एएसओ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। यहां पढ़ें पूरी जानकारी।

    Hero Image
    BPSC ASO Exam Date 2025: यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पदों पर भर्ती के लिए एग्जान कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर नौकरी करने के लिए आवेदन किया था, अब वे जल्द ही बीपीएससी की ओर से आयोजित BPSC ASO की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें, बीपीएससी की ओर से एएसओ की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 11 जिलों में आयोजित कराई जाएगी। साथ ही इस परीक्षा में चयनित कुल 41 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग की ओर से आधिकारिक रूप से एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन होगी परीक्षा

    बीपीएससी की ओर से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) की प्रारंभिक परीक्षा बिहार राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा 10 सितंबर, 2025 को केवल एक पाली में दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2.15 मिनट तक आयोजित कराई जाएगी।

    परीक्षा पैटर्न

    असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) की प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित और मानसिक क्षमता एवं जांच विषय से 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। यह परीक्षा दो घंटे 15 मिनट के लिए आयोजित कराई जाएगी।

    परीक्षा की तैयारी के लिए

    उम्मीदवारों के पास बीपीएससी एएसओ परीक्षा की तैयारी के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अब कुछ नया पढ़ने का प्रयास न करें। साथ ही अब तक आपने जो कुछ भी पढ़ा है, उनका केवल रिवीजन करें और अपनी तैयारी को परखने के लिए रोजाना एक मॉट टेस्ट अवश्य दें। किस विषय में आपकी तैयारी अधिक कमजोर है, यह जांचने के लिए आप पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी हल कर सकते हैं। पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करके आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरूप को अच्छे से समझ पाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: RPSC JLO Recruitment 2025: जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 27 अगस्त से शुरू