BPSC AE Admit Card: 14 जुलाई को जारी होगा बीपीएससी सहायक अभियन्ता परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के ओर से सहायक अभियन्ता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहें एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजें जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तहत सहायक अभियन्ता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशबरी है। दरअसल बीपीएससी की ओर से सहायक अभियन्ता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 जुलाई, 2025 को जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर 14 जुलाई को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को भरना जरूरी होगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लॉगिन क्रेडेंशियल संभाल कर रखें, ताकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय आपको कोई परेशानी न हों।
इस दिन होगी परीक्षा
बीपीएससी की ओर से सहायक अभियन्ता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 17, 18 एवं 19 जुलाई, 2025 को बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों जैसे पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं भागलपुर जिला में आयोजित कराई जाएगी। बीपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना के तहत उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने की अनुमति केवल 10 बजे तक ही दी जाएगी। इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सुबह 9 बजे ही परीक्षा केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करें।
BPSC AE Admit Card: ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड को डालकर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज कर "Download Admit Card" लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- अंत में एडमिट कार्ड देखने के बाद भविष्य के लिए इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।
बीपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना के तहत केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी डैशबोर्ड पर 16 जुलाई से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से प्रवेश-पत्र भेजा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।