Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 71st Exam Date 2025: बीपीएससी 71वीं परीक्षा डेट में बदलाव, अब 13 सितंबर को होगी परीक्षा

    बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया गया है। पहले इस परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को करवाया जाना था लेकिन अब परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 10 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    BPSC 71st Exam Date 2025: 13 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से पहले इस परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को करवाया जाना था जिसमें अब बदलाव किया गया है। BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कैलेंडर के मुताबिक अब BPSC 71st Exam 2025 का आयोजन 13 सितंबर 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?

    जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। ऐसे में अनुमान है कि 2 या 3 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर पाएंगे, किसी भी अभ्यर्थी को बीपीएससी की ओर से पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जायेंगे।

    सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जाएं तो अपना प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना आईडी कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। 

    1298 पदों पर होंगी नियुक्तियां

    आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिये पहले 1250 पदों को भरा जाना था। जिसके बाद इसमें पहले 14 पदों और उसके बाद 34 और नए पदों को जोड़ा गया था। इस प्रकार से अब इस भर्ती के माध्यम से कुल 1298 रिक्त पदों को नियुक्तियां की जाएंगी।

    एग्जाम पैटर्न

    बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम (पेन पेपर मोड) में होगी। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 2 घंटे यानी कि 120 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए क्वालीफाई होंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा में निर्धारित कटऑफ पाने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। सभी राउंड के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। अंतिम लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ग्रुप B व C भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, इस डेट तक फॉर्म भरने का रहेगा मौका