Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 71st CCE Prelims 2025: बीपीएससी ने अफवाहों पर लगाया विराम, तय तिथि पर होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जल्द

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:47 AM (IST)

    बीपीएससी की ओर से 71st प्रीलिम एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। आयोग की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर परीक्षा स्थगित होने की जानकारी पूरी तरह से भ्रामक है। एग्जाम अपने तय तिथि यानी कि 13 सितंबर 2025 को आयोजित किया जायेगा।

    Hero Image
    BPSC 71st CCE Prelims 2025 13 सितंबर को होगा आयोजित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। आयोग की ओर से ऑफिशियल X हैंडल पर साझा की गई डिटेल के मुताबिक बीपीएससी 71वीं परीक्षा अपने तय तिथि 13 सितंबर को ही आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आयोग की ओर से मनगढंत भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा डिटेल का ही करें भरोसा

    बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी केवल ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर साझा की गई जानकारी का ही भरोसा करें।

    एडमिट कार्ड जल्द ही होंगे जारी

    बीपीएससी की ओर से परीक्षा तय करवाने के साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र एवं जिले की जानकारी भी जल्द उपलब्ध होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एडमिट कार्ड इसी सप्ताह में जारी होंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यथी ऑफिशियल वेबसाइट से लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी होगी।
    • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    परीक्षा पैटर्न

    बीपीएससी 71 प्रीलिम एग्जाम में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम (पेन पेपर मोड) में होगी। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 2 घंटे यानी कि 120 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।

    जो भी उम्मीदवार प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए क्वालीफाई होंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा में निर्धारित कटऑफ पाने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। सभी राउंड के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1298 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- CCRAS Recruitment 2025: सीसीआरएएस भर्ती के लिए आवेदन डेट एक्सटेंड, अब 22 सितंबर तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका

    comedy show banner