Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC: 12 अप्रैल को जारी होंगे बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के प्रवेश पत्र, पढ़ें डिटेल

    बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर किया गया था। इसके बाद 4 जनवरी को केवल बापू परीक्षा केंद्र पटना के लिए दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। क्योंकि यहां कथित पेपर लीक के कारण उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके चलते दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराया गया था। वहीं अब मुख्य परीक्षा का आयोजन होना है।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 10 Apr 2025 09:41 AM (IST)
    Hero Image
    BPSC 70th CCE Mains Admit Card 2025: bpsc.bihar.gov.in पर जारी होंगे बीपीएससी 70वीं सीसीई मेन एडमिट कार्ड

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 12 अप्रैल, 2025 को 70वीं संयुक्ति मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। बीपीएससी की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल, 2025 को आयोजित होने वाली बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 12 अप्रैल, 2025 से अपने ई-एडमिट कार्ड बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी अपने प्राप्त यूजरनेम एवं पासवर्ड से लॉगइन के माध्यम से डैशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। डाउनलोड किए गए हॉल टिकट में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र के रूस्प में दर्ज होगा। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र कोड के संबंध डिटेल्स में जानकारी डैशबोर्ड पर 22 अप्रैल, 2025 को उपलब्ध कराई जाएगी।

    BPSC 70th Mains Admit Card 2025: बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:

    स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं।

    स्टेप 2: अब होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: यहां, लॉगिन पेज पर जाकर अपने पहले से रजिस्टर किए गए यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें।

    स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद, "Admit Card Download के विकल्प पर क्लिक करें।

    स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। उसे ध्यानपूर्वक चेक करें।

    स्टेप 6: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    BPSC 70th CCE Mains Admit Card 2025:  एडमिट कार्ड में ये डिटेल्स होंगी मेंशन

    बीपीएससी 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा प्रवेश पत्र में उम्मीदवारों को उनके नाम, व्यक्तिगत जानकारी, परीक्षा विवरण, परीक्षा दिवस निर्देश आदि जैसे सहित अन्य विवरण शामिल होंगे। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे इन सभी डिटेल्स को ठीक ढंग से पढ़ लें और परीक्षा के दौरान निर्देशों को ध्यान में रखकर सेंटर पर पहुंचे। अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी लेकर आनी होगी। बिना वैलिड आईडी कार्ड के कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: BPSC Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, 8 अप्रैल से करें आवेदन