BPSC 69th Exam 2023: बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जल्द होगी रिलीज, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
BPSC 69th Exam 2023बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। स्कोर का अनुमान लगाने के लिए जल्द ही उत्तरकुंजी जारी कर दी जाएगी। यह आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। BPSC 69th Prelims Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हो चुका है। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एग्जाम समाप्त होने के बाद अब जल्द ही आयोग परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की भी रिलीज कर देगा। संभव है कि अगले कुछ दिनों के भीतर अस्थायी उत्तरकुंजी जारी कर दी जाए।
इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें इस बारे में सूचना मिल सके। इसके बाद, जैसे ही आंसर-की जारी हो जाएगी। अभ्यर्थी इसे पोर्टल पर जाकर पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे। उत्तरकुंजी जारी होने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके अभ्यर्थी उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
BPSC 69th Exam 2023: बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, 'बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें'। अब पीडीएफ के तहत दिए गए उत्तर की जांच करें। अब भविष्य में उपयोग के लिए पीडीएफ का प्रिंट आउट लेकर रख लें।
प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उस पर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। इसके अनुसार, अभ्यर्थियों को अगर किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे निर्धारित तिथि के भीतर इसको लेकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद फाइनल आंसर-की और फिर परिणाम जारी किए जाएंगे। प्रीलिम्स एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। एग्जाम के लिए हॉल टिकट भी जारी किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।