BPSC 68th Prelims Result 2023: बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, 3590 देंगे मेंस, देखें रोल नंबर
BPSC 68th Prelims Result 2023 बिहार राज्य सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों का बीपीएससी 68वें प्रिलिम्स रिजल्ट का इंतजार रविवार 26 मार्च 2023 को समाप्त हो गया। आयोग ने परिणामों की घोषणा करते हुए 3590 सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए।

एजुकेशन डेस्क। BPSC 68th Prelims Result 2023: बीपीएससी 68वीं प्रिलिम्स के नतीजों का लाखों उम्मीदवारों का इंतजार रविवार की रात समाप्त हो गया। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। आयोग द्ववारा बीपीएससी 68वीं प्रिलिम्स रिजल्ट रविवार, 26 मार्च 2023 की रात की गई। इसके साथ ही बीपीएससी ने बिहार 68वीं पीटी रिजल्ट के अंतर्गत 3,590 सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं, जबकि परीक्षा में 2,58,036 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। ऐसे में जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जारी लिस्ट में या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।
बिहार BPSC 68th प्रिलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग ने 18 फरवरी को बिहार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अनौपचारिक आंसर-की जारी किए। इन उत्तर-कुंजियों पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 28 फरवरी तक आमंत्रित किया था। इसके बाद बीपीएससी ने 68वें पीटी के लिए फाइनल आंसर-की 4 मार्च को जारी करते हुए उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियों एक बार फिर से दर्ज कराने का अवसर दिया और उम्मीदवारों को 7 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। इन आखिरी आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब बीपीएससी ने बिहार 68वीं पीटी रिजल्ट की घोषणा 26-27 मार्च 2023 की रात को कर दी।
यह भी पढ़ें - BPSC Final Answer Key: बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के फाइनल आंसर-की जारी, 7 मार्च तक कराएं आपत्ति दर्ज
बीपीएससी द्वारा परिणामों के लेकर जारी नोटिस के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में शामिल 2.58 लाख उम्मीदवारों के ओएमआर उत्तर पत्रकों के स्कैनिंग के आधार पर मूल्यांकन कार्य संपन्न करते हुए संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें - BAMETI Recruitment 2023: बिहार कृषि विभाग के इस संस्थान में 1041 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।