BPSC 68th Prelims Answer Key: बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के आंसर-की जारी, 28 फरवरी तक कराएं आपत्ति दर्ज
BPSC 68th Prelims Answer Key 2023 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 12 फरवरी 2023 को आयोजित बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रोविजिनल आंसर-की 18 फरवरी को जारी कर दिए गए। उम्मीदवार इन उत्तर-कुंजियों पर 28 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। BPSC 68th Prelims 2023: बिहार 68वें पीटी में सम्मिलित उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए औपबंधिक उत्तर जारी कर दिए गए हैं। आयोग द्वारा बीपीएससी 68वं प्रिलिम्स के सामान्य अध्ययन पेपर की सभी सीरीज (ए, बी, सी और डी) के आंसर-की को शनिवार, 18 फरवरी 2023 को जारी किया गया। इसके साथ ही, बीपीएससी ने बिहार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अनौपचारिक उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपने सम्बन्धित क्वेश्चन पेपर बुकलेट सीरीज के आंसर-की वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा आंसर-की डाउनलोड लिंक
BPSC 68th Prelims Answer Key: आंसर-की पर 28 फरवरी तक कराएं आपत्ति दर्ज
बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के प्रोविजिनल आंसर-की जारी करने के साथ ही साथ इन पर उम्मीदवारों की आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। जिन उम्मीदवारों को बीपीएससी द्वारा जारी किसी भी उत्तर को लेकर कोई आपत्ति होती है, तो वे इसे आयोग फॉर्मेट में ऑफलाइन मोड में जमा करा सकते हैं। उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियों को प्रमाणित साक्ष्यों के साथ आयोग के पटना स्थित कार्यालय में 28 फरवरी 2023 तक जमा कराना होगा।
BPSC 68th Prelims Answer Key: आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी होंगे फाइनल आंसर-की
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीपीएससी प्रिलिम्स आंसर-की पर उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा सम्बन्धित परीक्षा विशेषज्ञों से कराई जाएगी। समीक्षा के बाद आवश्यकतानुसार बीपीएससी फाइनल आंसर-की जारी करेगा। इसके अतिरिक्त, फाइनल आंसर-की के आधार पर ही बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के नतीजों की भी घोषणा करेगा।
बता दें कि बीपीएससी ने 68वें प्रिलिम्स का आयोजन 12 फरवरी को किया था। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हुई थी और यह 30 दिसंबर 2022 तक चली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।