Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 68th Main Exam 2023: आज है बीपीएससी 68वीं मेंस रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, 12 मई से शुरू होगी परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 12:55 PM (IST)

    BPSC 68th Main Registrations बीपीएससी 68वीं मेंस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 6 अप्रैल 2023 को शुरू हुई थी। वहीं आधिकारिक जारी सूचना के अनुसार 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 17 और 18 मई 2023 को होगा।

    Hero Image
    BPSC 68th Main Exam 2023: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, 20 अप्रैल, 2023 है।

    एजुकेशन डेस्क। BPSC 68th Main Exam 2023: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 20 अप्रैल, 2023 है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) आज इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि आज के बाद कैंडिडेट्स को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं, अगर किसी भी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी हो गई है तो वे इसमे सुधार कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में बदलाव की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तारीख से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया 

    68वीं मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3590 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। वहीं, इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 324 पदों पर नियुक्तियां करना है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 6 अप्रैल, 2023 को शुरू हुई थी।

    BPSC 68th Main exam 2023: ये देनी होगी फीस

    बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग और पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों के आवेदकों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, 750 रुपये अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को देनी होगी।

    Steps to apply for BPSC 68th Main exam 2023: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

    बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें। अब आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें। अब फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें

    मई में होगी परीक्षा

    आधिकारिक जारी सूचना के अनुसार, 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12, 17 और 18 मई, 2023 को होगा। परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा। यह ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।