Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 66th CCE Interview dates Out: बीपीएससी 66वीं सीसीई इंटरव्यू शेड्यूल रिलीज, इन डॉक्यूमेंट्स को लाना होगा साथ

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 01:21 PM (IST)

    BPSC 66th CCE Interview dates Out उम्मीदवार ध्यान दें कि इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर बीपीएससी की वेबसाइट पर साक्षात्कार प्रक्रिया के एक सप्ताह पहले अपलोड कर दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे पोर्टल पर विजिट करते रहें।

    Hero Image
    BPSC 66th CCE Interview dates Out: बीपीएससी 66वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (BPSC 66th Combined Competitive Examination)

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BPSC 66th CCE Interview dates Out: बीपीएससी 66वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (BPSC 66th Combined Competitive Examination) का इंटरव्यू शेड्यूल जारी हो चुका है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बीपीएससी 66वीं सीसीई साक्षात्कार (BPSC 66th CCE Interview) का टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड किया है। सूचना के मुताबिक, साक्षात्कार 18 मई से 22 जून, 2022 तक दो पालियों में सुबह 10:30 बजे से और दोपहर 2:30 बजे से आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में अब, जो भी उम्मीदवार इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    मैट्रिक (कक्षा 10) प्रमाण पत्र

    ग्रेजुएशन परीक्षा प्रमाण पत्र।

    ग्रेजुएशन परीक्षा की मार्कशीट।

    जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि आरक्षण का दावा कर रहे हैं।

    ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो।

    आयु में छूट के लिए आवेदन करने वालों के लिए निर्धारित प्रारूप में प्रमाण का प्रमाण पत्र।

    दो पासपोर्ट साइज फोटो।

    BPSC 66th CCE Interview Schedule: बीपीएससी 66वीं सीसीई इंटरव्यू शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड

    बीपीएससी 66वीं सीसीई इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, 'साक्षात्कार कार्यक्रम 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा' लिंक पर क्लिक करें। अब पीडीएफ डाउनलोड करें और रोल नंबर का उपयोग करके अपनी साक्षात्कार तिथि जांचें। इसके अनुसार, इंटरव्यू के लिए पहुंचे।

    कॉल लेटर पर यह है लेटेस्ट अपडेट

    उम्मीदवार ध्यान दें कि इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर बीपीएससी की वेबसाइट पर साक्षात्कार प्रक्रिया के एक सप्ताह पहले अपलोड कर दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे पोर्टल पर विजिट करते रहें। इसके साथ ही जैसे ही एडमिट कार्ड रिलीज हो जाएंगे, उम्मीदवार अपने रोल नंबर का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner