BPSC TRE Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती फेज 1 और फेज 2 परिणाम इन तारीखों तक संभव, पढ़ें अपडेट
BPSC TRE Result 2023 सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त को दिए गए एक निर्णय के संदर्भ में बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड बनाम डीएलएड योग्यता पर अंतिम निर्णय आयोग द्वारा लिया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग के अधिकारियों की मंगलवार 12 सितंबर को बैठक हुई जिसमें बीएड उम्मीदवारों का प्राथमिक शिक्षक भर्ती में परिणाम रोके जाने के निर्णय लिए जाने के दावे किए जा रहे हैं।

BPSC TRE Result 2023: बिहार 1.7 लाख शिक्षक भर्ती के परिणामों को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सरकार के शिक्षा के विभाग के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में प्राथमिक कक्षा 1 से कक्षा 5) , मध्य (कक्षा 6 से 8), माध्यमिक (कक्षा 9 व 10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) शिक्षकों के एक 1.7 लाख से अधिक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों लिखित परीक्षा परिणामों का इंतजार है।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी टीआरई रिजल्ट 2023 की घोषणा के पहले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। साथ ही, आयोग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए आवेदन किए बीएड उम्मीदवारों को अपनी डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड करने का अवसर दिया है, जिसे उम्मीदवार बीपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल पर लॉग-इन करके अपलोड कर सकते हैं।
BPSC TRE Result 2023: क्या प्राथमिक शिक्षक भर्ती में रूकेगा बीएड उम्मीदवारों का परिणाम?
दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त को दिए गए एक निर्णय के संदर्भ में बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड बनाम डीएलएड योग्यता पर अंतिम निर्णय आयोग द्वारा लिया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग के अधिकारियों की मंगलवार, 12 सितंबर 2023 को बैठक हुई, जिसमें बीएड उम्मीदवारों का प्राथमिक शिक्षक भर्ती में परिणाम रोके जाने के निर्णय लिए जाने के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, कानूनी पहलुओं पर विचार किए जाने के चलते आधिकारिक तौर पर सूचना जारी नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को आधिकारिक सूचना का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें - KVS PRT 2023: बदल गई केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर की Eligibility Criteria, BEd वाले अयोग्य
BPSC TRE Result 2023: कब होगी फेज 1 व 2 परिणामों की घोषणा?
बीपीएससी टीआरई रिजल्ट 2023 को लेकर हाल ही में आयोग के अध्यक्ष ने कहा था कि परिणामों की घोषणा 2 चरणों में की जाएगी। दोनों चरणों की तिथि को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में निर्णय लिए जाने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले चरण के परिणाम सितंबर के आखिरी सप्ताह में और दूसरे चरण के नतीजे अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में घोषित हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।