Board Exam: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बोर्ड परीक्षाओं में लागू होंगे नए नियम, सत्र-2024 से होगी शुरुआत
Board Exam केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से बोर्ड परीक्षाओं और स्कूली शिक्षा को लेकर नए नियमों को लागू किया किया गया है। इन सभी नियमों की शुरुआत सत्र 2024-25 से की जाएगी। नए नियमों के तहत अब स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षाओं का दो बार आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को 11th 12th में स्ट्रीम चुनने के झंझट से भी छुटकारा प्रदान किया गया है।

Board Exam: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नए नियमों को लागू करने की घोषणा की गयी है। ये सभी नियम सत्र 2024-25 से लागू किये जाएंगे। यह नियम एक साथ देश भर के स्कूलों में लागू किये जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय की ओर से करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार कर लिया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत लागू हुए कुछ महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
वर्ष में दो बार आयोजित होंगे एग्जाम
नई शिक्षा नीति के तहत सबसे बड़ा बदलाव बोर्ड परीक्षाओं में देखने को मिलेगा। अभी तक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन साल में एक बार किया जाता है जिसमें अब बड़ा बदलाव किया गया है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जायेगा। छात्र-छात्राएं जिस भी एग्जाम में ज्यादा अंक प्राप्त करेंगे उन अंकों को फाइनल माना जायेगा।
स्टूडेंट्स चुन सकेंगे अपनी पसंद के विषय
अब नए नियमों के तहत कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्ट्रीम चुनने का दबाव नहीं लेना होगा। अब इन कक्षाओं के स्टूडेंट्स अपनी पसंद के अनुसार विषयों का चुनाव कर सकेंगे।
पाठ्यक्रम में होगी कटौती
नए नियमों के तहत अब पाठ्य पुस्तकों में भारी-भरकर पाठ्यक्रम में कटौती की जाएगी। इसके साथ ही कक्षाओं में पाठ्यक्रम को कवर करने की बजाय मांग के अनुसार स्टूडेंट्स में नयी क्षमताएं विकसित करेंगे।
ऑन डिमांड परीक्षाओं के लिए विकसित की जाएगी क्षमता
नए नियम के तहत स्कूल बोर्ड्स को ऑन डिमांड एग्जाम करवाने के लिए क्षमता विकसित करने के लिए भी आदेश दिया गया है।
रट्टामार पढ़ाई का होगा अंत
नए नियम के अनुसार अब महीनों की कोचिंग और याद करने वाली चीजों का कम करके स्टूडेंट्स में दक्षताओं की समझ और उपलब्धि का आंकलन किया जाएगा। इन नियमों के अतिरिक्त केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से और भी बदलाव किये गए गए हैं जिससे छात्रों को अच्छी और बेहतर शिक्षा मिल सके। यह नियम सत्र-2024-25 से लागू हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।