Board Exam 2024: भौतिकी में अच्छे अंक पाने के लिए ऐसे करें तैयारी, अवश्य मिलेंगे अच्छे अंक
Board Exam 2024 ऐसे स्टूडेंट्स जो सत्र 2024 बोर्ड एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं और उनको फिजिक्स विषय में अंक आते हैं तो आपको इसकी तैयारी अलग तरह और स्ट्रैटजी बनाकर करनी चाहिए जिससे कि आप बोर्ड एग्जाम्स में बेहतर परफॉर्मेंस कर सकें। भौतिकी में बेहतर प्रदर्शन के लिए यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिनको फॉलो कर अवश्य ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
एडुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Board Exam 2024: बोर्ड एक्साम्स में बस कुछ ही महीनों का समय बचा है और इन एग्जाम्स के लिए स्टूडेंट्स जी-तोड़ मेहनत करते हैं ताकि परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर अपना, परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया जा सके। अक्सर देखा गया है कि स्टूडेंट्स को किसी न किसी विषय में कमजोरी महसूस होती है और अगर इसमें से आपको भौतिकी विषय कठिन लगता है तो आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। हम यह भौतिक विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए टिप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो कर छात्र अवश्य ही इस विषय में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे।
सिलेबस की रखें पूरी जानकारी
कोई भी बोर्ड हो हर कक्षा और हर विषय का सिलेबस पहले ही घोषित कर दिया जाता है। आपको यह सिलेबस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना है और इसी के अनुसार अपनी तैयारी को शुरू कर देना है। सिलेबस से पढ़ाई करने से आप एग्जाम से बाहर की चीजों से पढ़ने से बचेंगे और उस समय को अन्य टॉपिक्स की तैयारी के लिए यूज कर सकेंगे।
थ्योरी के साथ न्यूमेरिकल पर दें बराबर ध्यान
अक्सर देखा जाता है कि भौतिक विज्ञान के पेपर में थ्योरी से ज्यादा न्यूमेरिकल ज्यादा अंकों के लिए पूछे जाते हैं। इसलिए जब भी आप इस विषय की तैयारी कर रहें है तो न्यूमेरिकल पर पूरा ध्यान दें। न्यूमेरिकल के द्वारा आप अपना पर्सेंटेज भी बेहतर कर सकते हैं क्योंकि सवाल सही होने पर पूरे अंक प्रदान किये जाते हैं।
(Image-freepik)
पिछले वर्ष के पेपर्स और सैंपल पेपर्स को भी करें हल
भौतिक विज्ञान विषय की तैयारी के लिए सैंपल पेपर्स और पिछली बोर्ड परीक्षाओं में आये हुए प्रश्न पत्र को अवश्य हल करें। इससे आपको समय पर पेपर सॉल्व करने का अंदाजा होगा, जिससे आप परीक्षा के समय अच्छे से टाइम मैनेजमेंट करके आसानी से पेपर हल कर सकेंगे। साथ ही इससे आपको परीक्षा पैटर्न और अंक प्रणाली का अंदाजा भी लग जाएगा।
भौतिक विज्ञान की भाषा होती है अलग
ऐसा देखा जाता है कि अभ्यर्थी भौतिक विज्ञान के पेपर में भी बोलचाल वाली भाषा का प्रयोग करके उत्तर देते हैं लेकिन स्टूडेंट्स को इससे बचना चाहिए। भौतिक विज्ञान विषय की अपनी अलग भाषा होती है और आपको उसी भाषा के अनुसार उत्तर लिखने का प्रयास करना चाहिए। इससे कॉपी चेक कर रहे टीचर को अंक काटने का मौका कम मिलेगा और आप इसमें अवश्य ही बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।