Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधान परिषद सचिवालय प्रतिवेदक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, 11 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 12:56 PM (IST)

    बिहार विधान परिषद सचिवालय की ओर से प्रतिवेदक पदों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को पटना स्थित केंद्र पर किया जायेगा। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    Bihar Vidhan Parishad Reporter Recruitment 2024 प्रीलिम एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधान परिषद सचिवालय प्रतिवेदक भर्ती (Bihar Vidhan Parishad Reporter Recruitment 2024) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विधान परिषद की ओर से इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जायेगा जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। आवेदनकर्ता तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर मांगी गयी डिटेल दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    • बिहार विधान परिषद् सचिवालय रिपोर्टर भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर " आवश्‍यक सूचना: विज्ञापन सं.- 01/2024 - प्रतिवेदक - Download Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
    • अब नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

    Bihar Vidhan Parishad Reporter Vacancy 2024 Admit Card Direct Link

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करने पर अभ्यर्थी हेल्प डेस्क ईमेल आईडी - blcsrecruitment@gmail.com पर या हेल्प लाइन नंबर - +91-9102054333/ 9102045444/333 पर संपर्क कर सकते हैं।

    एग्जाम गाइडलाइंस

    एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही विभाग की ओर से एग्जाम गाइडलाइंस को भी जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे एडमिट कार्ड की एक प्रति अपने पास रख लें क्योंकि एग्जाम संपन्न होने के बाद एडमिट कार्ड जमा कर लिया जायेगा। एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी 120 मिनट पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, तय समय के बाद आपको एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर ही जाएं जिससे आपका वेरिफिकेशन हो सके। वैलिड पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड न होने की स्थिति में आपको परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- BPSSC Admit Card: बिहार एसआई भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, bpssc.bih.nic.in पर लिंक एक्टिव