Bihar University: तीन विश्वविद्यालयों के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग स्कीम पर विश्वविद्यालय में 24 को कार्यशाला
मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता एवं प्रशिक्षण योजना के तहत 24 सितंबर को एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में बीआरएबीयू एलएनएमयू और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रशिक्षण में योजना को लागू करने और उच्च शिक्षा सर्वेक्षण पर चर्चा होगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एनएटीएस यानी नेशनल अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग स्कीम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन 24 सितंबर को होगा।
इसमें बीआरएबीयू के साथ-साथ एलएनएमयू और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के संबद्ध कालेजों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक यह प्रशिक्षण चलेगा। इसमें सभी संबद्ध कालेजों से एक-एक प्रतिनिधि को हिस्सा लेना है। प्रशिक्षण कार्यशाला में भारत सरकार के बोर्ड आफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के निदेशक एवं उप निदेशक विषय विशेषज्ञ के तौर पर शामिल होंगे।
इस कार्यशाला में एटीपीओ की ओर से किए जाने वाले कार्यों के बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही नेशनल अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग स्कीम को लागू करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
वहीं पूर्व में एनएटीएस को लागू करने वाले महाविद्यालयों के उत्कृष्ट प्रयासों एवं उपलब्धियों पर पांच विशिष्ट एटीपीओ की ओर से उनके कार्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यशाला में आल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के साथ-साथ समर्थ पर भी चर्चा होगी।
ऐसे में एलएनएमयू और कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के एआइएसएचई और समर्थ के नोडल अधिकारी भी शामिल होंगे। इसको लेकर बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की ओर से तीनों विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को पत्र भेजा गया है।
पीजी मनोविज्ञान विभाग में सेमिनार 22 को
मुजफ्फरपुर: विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें इटली के वेरोना यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान की विदुषी और शोधकर्ता डा. मार्ता मिलानी का आगमन सोमवार को होगा।
आयोजन सचिव डा. तुलिका सिंह ने बताया कि उनका बिहार में छह दिनों का प्रवास रहेगा। जिले के कुछ कालेजों और नालंदा खुला विश्वविद्यालय में उनका व्याख्यान होगा। बैठक में प्रो. आभा रानी सिन्हा, डा. विकास कुमार, डा. सुनीता कुमारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।