Bihar Teachers News: तृतीय सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी, कक्षा एक से 12 में 32 प्रतिशत पास
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तृतीय सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है जिसमें 32% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 1 से 12वीं तक के शिक्षक अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं। परीक्षा 23 से 25 जुलाई तक आयोजित हुई थी जिसमें 24436 शिक्षक शामिल हुए थे।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने गुरुवार को वेबसाइट पर तृतीय सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी किया। कक्षा एक से 12 वीं तक परीक्षा में कुल 32 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट https://secondary.biharboardonline पर देख सकते हैं।
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि सक्षमता परीक्षा 2025 (तृतीय) 23 से 25 जुलाई तक आयोजत हुई थी। जिसमें कुल 24,436 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 7,893 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है। शिक्षक अभ्यर्थियों की कुल उत्तीर्णता 32 प्रतिशत है। कक्षा एक से पांच में 21, 157 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें 6,144 उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें कुल उत्तीर्णता 29.4 प्रतिशत है। इसी प्रकार कक्षा छह से आठवीं में 1,802 अभ्यर्थी परीक्षा शामिल हुए थे। जिसमें 949 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल उत्तीर्णता 52.66 प्रतिशत है। कक्षा नौ से 10वीं में 1,076 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 594 उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें कुल उत्तीर्णता 55.20 प्रतिशत है। कक्षा 11 से 12 वीं में 401 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से 206 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें कुल 51.37 अभ्यर्थी सफल हुए है।
परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बतया कि सक्षमता परीक्षा तृतीय पटना में निर्धारित आठ कंप्यूटर केंद्रों पर ऑनलाइन के माध्यम से किया गया था। जिसके लिए प्रति अवधि दो घंटा, 30 मिनट थी। समिति द्वारा जारी परीक्षा फल पूरी तरह से औपबंधिक है। क्योंकि परीक्षा फल प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा अलग से सूचना दी जाएगी। सभी वर्गो एवं विषयों के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें भाग एक में 30 प्रश्न, भाग दो (सामान्य अध्ययन) में 40 प्रश्न और भाग तीन (संबंधित विषय) में 80 प्रश्न दिए गए थे।
सक्षमता परीक्षा चतुर्थ के लिए आवेदन छह से
परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया गया कि सक्षमता परीक्षा, 2025 (चतुर्थ) का आयोजन 23 से 25 सितंबर तक किया जाएगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन छह से 11 सितंबर किया जाएगा। शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए आनलाइन आवेदन का सत्यापन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा दिनांक 13 सितंबर तक किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा, 2025 (चतुर्थ) के लिए आवेदन किए हुए विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र 17 सितंबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद अंतिम सक्षमता परीक्षा पंचम का आयोजन होगा।
डीएलएड का परीक्षा परिणाम जारी
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष तथा सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की आयोजित परीक्षा का भी परिणाम जारी किया गया। अभ्यर्थी वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं। उक्त वेबसाइट के लिंग पर क्लिक कर अभ्यर्थी यूजर आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर अपना परीक्षा फल देखेंगे। सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल होने के लिए 31,695 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिनमें 28,825 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें कुल उत्तीर्णता 90.94 प्रतिशत है।
सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने के लिए 32,941 अभ्यर्थियों का प्रवेश जारी किया गया था। जिनमें 30,446 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसी प्रकार सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्णता 92.43 प्रतिशत है। समिति द्वारा 16 से 19 जून 2025 के बीच सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में जिला मुख्यालयों में किया गया था। इसके साथ ही समिति द्वारा 21 से 27 जून के बीच सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन दोनों पालियों में किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।