Bihar Teacher Vacancy 2025: TRE-4 पर शिक्षामंत्री का बयान, कहा-एक सप्ताह में BPSC को रिक्त पदों की जानकारी भेजेगा विभाग
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया है कि BPSC TRE-4 की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों की संख्या मंगवा ली है और एक सप्ताह के अंदर इसे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दिया जाएगा।इसके बाद BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगेगा।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया है कि BPSC TRE-4 की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों की संख्या मंगवा ली है और एक सप्ताह के अंदर इसे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दिया जाएगा। इसके बाद BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगेगा।
महत्वपूर्ण बिंदु:
- TRE-4 के बाद TRE-5 की प्रक्रिया भी शुरू होगी
- 10 साल की उम्र सीमा में छूट को लेकर अभ्यर्थियों से बातचीत हुई है और इस पर विभाग गंभीरता से विचार कर रहा है
- अनुकंपा के आधार पर लगभग 5500 शिक्षकों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है
- अब तक ढाई लाख से ज्यादा नियुक्तियां शिक्षा विभाग में दी गई हैं
STET परीक्षा पर सरकार का विचार
शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार STET परीक्षा को लेकर विचार कर रही है और अभ्यर्थियों के हित में ही निर्णय लिया जाएगा। डोमिसाइल नीति लागू की गई है और आगे भी हर निर्णय अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर ही होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।