Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी रजिस्ट्रेशन इस डेट से हो सकते हैं स्टार्ट, फीस, पात्रता सहित पूरी डिटेल करें चेक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 21 सितंबर को बिहार एसटीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट किये जा सकते हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर ऑफिशियल डेट्स की घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दें कि अब तक इस परीक्षा के लिए दो बार आवेदन की डेट्स को स्थगित किया जा चुका है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड की ओर से बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Bihar STET) 2025 के लिए दो बार रजिस्ट्रेशन टल चुके हैं। पहले बिहार एसटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर एवं उसके बाद 11 सितंबर से शुरू होने थे। लेकिन टेक्निकल रीजन के चलते आवेदन शुरू नहीं हो सके। इसी को लेकर बिहार के युवा प्रदर्शन कर रहे थे। अब बीएसईबी की ओर से छात्रों को भरोसा दिया गया है कि आवेदन 21 सितंबर 2025 से स्टार्ट किये जा सकते हैं।
कहां और कैसे कर सकेंगे अप्लाई
बिहार एसटीईटी एग्जाम में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर भरा जा सकेगा।
कितना लगेगी एप्लीकेशन फीस
बिहार एसटीईटी एग्जाम में भाग लेने के लिए सामान्य, बीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी जो सिंगल पेपर के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 960 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1440 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, पीएच वर्ग के अभ्यर्थी जो सिंगल पेपर के लिए आवेदन करें उन्हें 760 रुपये और डबल पेपर के लिए आवेदन करने पर 1140 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
योग्यता एवं मापदंड
स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय से स्नातक या पीजी डिग्री के साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री/ एमएड/ बीए बीएड/ बीएससी बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमा
बिहार एसटीईटी एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।
4 अक्टूबर से प्रस्तावित है परीक्षा
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से एसटीईटी एग्जाम 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। एग्जाम होने के बाद रिजल्ट 4 नवंबर को जारी किया जाना था। लेकिन अभी तक एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट न हो पाने की वजह से इन डेट्स में बदलाव किया जा सकता है। नया शेड्यूल आने पर अभ्यर्थियों को अपडेट कर दिया जायेगा। ध्यान रखें कि अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास करके सरकारी टीचर बनने की योग्यता के साथ BPSC TRE 4 भर्ती में भी भाग ले पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।