Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar STET 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, पढ़ें सब अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 10:16 AM (IST)

    बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए- 760 रुपये देना होगा। इसके अलावा दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये फीस देनी होगी। वहीं अनारक्षित श्रेणी के लिए फीस स्ट्रक्चर अलग है जिसकी जानकारी उम्मीदवार पोर्टल से जुटा सकते हैं।

    Hero Image
    Bihar STET 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, पढ़ें सब अपडेट

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा फॉर्म (Bihar STET 2024) भरने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। बिहार बोर्ड ने परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 14 दिसंबर, 2023 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को 02 जनवरी, 2024 तक अप्लाई करने का मौका मिलेगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अप्लाई कर दें। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet2024.com पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर बिहार एसटीईटी परीक्षा तिथि 2024 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। अब आपको यह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। हालांकि, अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को बात का ध्यान रखना होगा कि उनके पास एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर हो। इसी से वे रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन पत्र फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।

    Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए ये देनी होगी फीस

    बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए - 960 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अगर इस कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए अप्लाई करना होगा तो उन्हें 1440 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए- 760 रुपये देना होगा। इसके अलावा, दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये फीस देनी होगी।

    यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड ने STET और BSSTET समेत अन्य परीक्षाओं की तिथि भी घोषित, देखें कब होंगे एग्जाम और कब आएंगे नतीजे