Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Scholarship 2025: बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

    बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति (Bihar Post Matric Scholarship 2025) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिए गये हैं जो 25 सितंबर तक जारी रहेंगे। जो भी छात्र छात्र स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं वे वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar Scholarship 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार राज्य सरकार की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Bihar Post Matric Scholarship 2025) के लिए के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त से स्टार्ट कर दी गई गई है। ऐसे छात्र जो मैट्रिकुलेशन या उच्चतर परीक्षा उत्तीर्ण हैं और राज्य सरकार की स्कॉलरशिप के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से pmsonline.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 सितंबर 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता

    • बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी का SC, ST, BC या EBC वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
    • छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय SC/ ST के लिए ₹2.5 लाख और BC/ EBC के लिए ₹1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • छात्र को पिछली योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए

    कैसे करें अप्लाई

    जो छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फॉर्म भर सकते हैं-

    • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmsonline.bihar.gov.in पर विजिट करें।
    • इसके बाद आप जिस श्रेणी के तहत आते हैं उसके आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको अगले पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
    • मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
    • इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    Bihar Post Matric Scholarship 2025 Application Form Link

    आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

    स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, पिछली परीक्षा की मार्कशीट की आवश्यकता होगी।

    वेबसाइट पर दिए गए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु

    बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को लेकर वेबसाइट पर जानकारी साझा की गई है। वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक वर्तमान में PMS पोर्टल सभी प्रकार के पात्र कोर्स में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए खोल दिया गया है।

    • 1. सभी छात्र एवं छात्राओं से अनुरोध है कि वो अपना SMS, Email तथा PMS Portal पर अपने आवदेन की स्थिति निरंतर देखते रहें तदनुसार आवश्यकता पड़ने पर जरुरी संसोधन अवश्य करें।
    • 2. आपके द्वारा अपलोड किए गए जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र के सफल सत्यापन के बाद ही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की राशि दी जाएगी।
    • 3. सभी छात्र / छात्राओं यदि आप कोई भी दस्तावेज प्रदान करने में विफल रहते हैं या आपके द्वारा प्रदान किए गए दस्तावेज गलत पाए जाते हैं, तो लॉग इन कर फिर से सही दस्तावेज संख्या एवं दस्तावेज अपडेट करे।
    • 4. सभी छात्र एवं छात्राओं से अनुरोध है कि अपने आधार संख्या एवं जन्म तिथि के माध्यम से आवदेन की स्थिति निरंतर जाँच करते रहें, यदि आपका रिकॉर्ड उपलब्ध ना हो तो पुनः आवेदन करें।
    • (Check your Application Status)
    • 5.सभी छात्र एवं छात्राओं से अनुरोध है कि अपने आधार संख्या को अपने बैंक खाते से DBT के लिए Seeded करवायें तथा सुनिश्चित करे की बैंक द्वारा आधार के साथ सही अकाउंट Seed किया गया है अन्यथा Scholarship की राशि नहीं मिलेगी।
    • 6. छात्र को संस्थान में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता है।
    • 7. आधार के साथ बैंक खाता सीडिंग की स्थिति UIDAI की साइट से जांच कर लें।

    यह भी पढ़ें- देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की लिस्ट एवं उनकी राजधानी