Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Sakshamta Pariksha 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा II के लिए आवेदन स्टार्ट, 4 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 05:26 PM (IST)

    बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से BSEB की ओर से निर्धारित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 4 मई तक भरा जा सकता है।

    Hero Image
    Bihar Sakshamta Pariksha 2024 के लिए 4 मई तक कर सकते हैं अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग लेने की सोच रहे हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com/login पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मई 2024 तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार आवश्यक योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें आवेदन

    • बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 द्वितीय में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Register New Candidate पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • अब अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    आवेदन शुल्क

    इस एग्जाम में आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे। आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 1100 रुपये तय किया गया है जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है।

    पास होने के लिए इतने अंक प्राप्त करना अनिवार्य

    BSEB की ओर से इस परीक्षा में पास होने के लिए वर्ग के अनुसार पास प्रतिशत पहले ही निर्धारित कर दिया गया है। सामान्य वर्ग को पास होने के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग (BC) को पास होने के लिए 36.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) को पास होने के लिए 34%, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को पास होने के लिए 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।