Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल PET-PST के लिए क्या है योग्यता, यहां से जानें पूरी डिटेल
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का अनुक्रमांक पीईटी एवं पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्टेड लिस्ट में दर्ज है वे फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई हैं। अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर लें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को किया गया था जिसके बाद आज यानी 14 नवंबर 2024 को विभाग की ओर से परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज है वे भर्ती के अगले चरण PET-PST के लिए क्वालीफाई हो गए हैं।
ये रही PET- PST के लिए क्वालिफाइड उम्मीदवारों की लिस्ट
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिए शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां Results: Written Examination Result for Shortlisting of Candidates for PET पर क्लिक करें। अब आप इसमें अपना अनुक्रमांक चेक कर सकते हैं। भर्ती के माध्यम से कुल 21391 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता
जिन अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक इस लिस्ट में दर्ज है वे अब फिजिकल टेस्ट में भाग ले सकेंगे। फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा।
फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ और महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसी प्रकार पुरुष अभ्यर्थी को लॉन्ग जम्प में 4 फुट और महिला अभ्यर्थी को 3 फुट जम्प करना होगा। पुरुष अभ्यर्थी को 16 पाउंड का गोला 16 फुट और महिला अभ्यर्थी को 12 पाउंड का गोला 12 फुट फेंकना होगा।
लंबाई के लिए क्या है योग्यता
जनरल या बीसी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 165 सेमी और सीना बिना फुलाए 81 एवं फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। इसके अलावा ईबीसी, एससी, एसटी की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना आवश्यक है। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 155 सेमी तय की गई है। फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए क्वालिफाइड उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।