Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Answer Key 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की जल्द होगी जारी, तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे ऑब्जेक्शन

    बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 20 23 27 30 जुलाई और 3 अगस्त को करवाया गया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए जल्द ही आंसर की जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी से अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और किसी आंसर की संतुष्ट न होने पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकेंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:56 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar Police Answer Key 2025 जल्द हो सकती है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक किया गया था। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रोविजनल आंसर की जल्द ही जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी (Bihar Police Constable Answer Key) ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय तिथियों में आंसर की पर दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

    प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और रिजल्ट का अनुमान लगा पाएंगे। प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान अगर आप इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो तय तिथियों के अंदर उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। अगर आपका दावा सही पाया जाता है तो उसके लिए आपको अंक प्रदान किये जायेंगे।

    आंसर की कैसे कर पाएंगे डाउनलोड?

    • बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आंसर की से संबंधित लिंक क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगी।
    • अब आप इसे डाउनलोड करके प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।

    रिटेन टेस्ट में सफल अभ्यर्थी फिजिकल के लिए होंगे क्वालीफाई

    लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी तय तिथियों में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

    फिजिकल से साथ ही अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट भी लिया जायेगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को फाइनल लिस्ट में जगह दी जाएगी।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 6717 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वर्ग के अनुसार सामान्य श्रेणी के लिए 7935 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983 पद, अनुसूचित जाति के लिए 3174 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 199 पद,

    अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3571 पद, ट्रांसजेंडर के 53 सहित पिछड़ा वर्ग के लिए 2381 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 पद और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए 397 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, पात्रता, उम्र सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक